लोकसभा चुनाव, उत्तरकाशी से आज 466 पोलिंग पार्टियां की जा रही हैं रवाना

 

लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए आज जिला मुख्यालय उत्तरकाशी से मतदान केन्द्रों के लिए पोलिंग पार्टियों के प्रस्थान का सिलसिला जारी है। आज 466 मतदान पार्टियां जिला मुख्यालय से रवाना की जा रही हैं।
उत्तरकाशी जिले में कुल 554 मतदान केन्द्र हैं। जिनमें से पी-3 श्रेणी के 11 मतदान केन्द्रों के लिए गत 16 अप्रैल को एवं पी-2 श्रेणी के 67 मतदान केन्द्रों के लिए गत दिवस पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया था। आज पुरोला क्षेत्र की शेष सभी 58 मतदान पार्टियां को अपने गंतव्य के लिए रवाना किया जा चुका है। आज यमुनोत्री क्षेत्र की 171 एवं गंगोत्री विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की 177 पोलिंग पार्टियां भेजी जा रही हैं जिनमें से दूरस्थ क्षेत्रों की पोलिंग पार्टियां जिला मुख्यालय से प्रस्थान कर चुकी हैं। अब जिला मुख्यालय से नजदीकी क्षेत्रों की पार्टियों को रवाना किया जा रहा है।
इस बार प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में एक-एक महिला प्रबंधित मतदान केन्द्र भी बनाए गय हें। इस केन्द्रों के पर तैनात महिला मतदानकर्मियां भी मतदान सामग्री लेकर जिला मुख्यालय से आज प्रस्थान कर रही हैं। जिला मुख्यालय पर एक केन्द्र को दिव्यांग प्रबंधित बूथ बनाया गया है। इसके लिए मतदान टोली को कुछ ही देर में प्रथान करवाया जाएगा। जिले के प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में एक-एक यूथ बूथ एवं एक-एक मॉडल बूथ भी बनाया गया है।
इस बीच जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट एवं पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर वाहनों की ट्रेकिंग, वेबकास्टिंग, एसएसटी एवं एफएसटी दस्तों सहित अन्य व्यवस्थाओं की ऑनलाईन निगरानी व्यवस्था का जायजा जिला और चुनाव से संबंधित विभिन्न व्यवस्िाओं एवं सुरक्षा इंतजामों को लेकर अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया। जिलाधिकारी ने कहा कि निगरानी व्यवस्था को चुस्त-दुरस्त बनाए रखा जाय और सभी एआरओ अपने निरंतर इसका अनुश्रवण करते रहें।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों एवं मतदानकर्मियों को चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपादित करने के लिए चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों और तय नियमों व प्रक्रियाओं का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए सौंपी गई जिम्मेदारियों का तत्परता से निर्वहन करने की अपेक्षा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *