लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत नेटवर्क विहीन क्षेत्रों के लिए सेटेलाइट फोन(GSPS) दिए जाने है।
जिसके लिये *निरीक्षक पुलिस दूरसंचार सचिन कुमार,आपदा प्रबन्धन अधिकारी देवेंद्र सिंह पटवाल के निर्देश के क्रम मे जनपद आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण(DDMA) उत्तरकाशी के मास्टर ट्रेनर मस्तान भण्डारी द्वारा पुलिस दूरसंचार विभाग उत्तरकाशी मे पुलिसकर्मियों एवं होमगार्ड तथा अन्य लोगो सहित कुल 33 को सेटेलाइट फोन संचालित/ऑपरेट करने की विधि के बारे में प्रयोगात्मक रूप से प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान एस.आई.नीलम,आपदा प्रबंधन से अवतार सिंह एवं जय सिंह, सहित कही कार्मिक उपस्थित रहे।