नैनीताल के बेतालघाट के नजदीक एक वाहन के खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमे सवार 8 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 घायल बताए जा रहे है।
मृतकों में ड्राइवर को छोड़ सभी नेपाली हैं। दुर्घटनाग्रस्त वाहन UK04-CC-0495 नेपाली सवारियों को लेकर महेंद्रनगर, नेपाल की ओर जा रहा था जिसमें 10 लोग सवार थे। जिनमे 8 की मौत हो गई जबकि दो घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।
उक्त दुर्घटना में जिनकी मौत हुई उनमे विशराम चौधरी, 50 वर्ष
,अंतराम चौधरी, 40 वर्ष,गोपाल बसनियत 60 वर्ष, उदयराम चौधरी, 55 वर्ष,विनोद चौधरी, 30 वर्ष, तिलक चौधरी, 45 वर्ष
,धीरज चौधरी 45 वर्ष सभी नेपाल व चालक राजेन्द्र कुमार पुत्र हरिराम, निवासी- बासकोट, बेतालघाट, नैनीताल हैं जबकि घायलों में छोटू चौधरी व शांति चौधरी हैं। मृतक व घायल में चालक के अतिरिक्त सभी लोग महेन्द्रनगर, नेपाल के निवासी थे।
बता दें कि उक्त दुर्घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ समेत अन्य द्वारा रेस्क्यू चलाकर मृतक व घायलों को खाई से बाहर निकाला।
