महाविद्यालय उत्तरकाशी में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित, सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के कार्यों की हुई प्रशंसा

 

राजकीय महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विगत 16 मार्च से अविरल विभिन्न प्रतियोगिताएं ,खेल गतिविधियां एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें प्रथम दिवस पर गंगा स्वच्छता शपथ एवं योग ध्यान कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य प्रोफेसर सविता गैरोला द्वारा किया गया था। कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं में रंगोली ,पेंटिंग्स भाषण, निबंध , पोस्टर, खेल गतिविधियों में कबड्डी ,खो-खो कैरम, लूडो , चैस,आदि कार्यक्रम में छात्र-छात्राओ द्वारा प्रतिभाग किया गया । इस कार्यक्रम के तहत एकल नृत्य में आंचल प्रथम पुनीता द्वितीय ,अलीशा तृतीय, समूह नृत्य में आशीष एवं ग्रुप में प्रथम एवं पुनीता एवं ग्रुप ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एकल गायन में पियूष प्रथम रोहित द्वितीय एवं निखिल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इसी क्रम में प्राचार्य द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया। इसकी अतिरिक्त खेल गतिविधियों में विभिन्न स्थान प्राप्त किये एथलीटो को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्राचार्य द्वारा दिए गए। इस कार्यक्रम में एनसीसी ,एनएसएस के छात्र-छात्रा के अतिरिक्त नमामि गंगे के नोडल अधिकारी एमपीएस परमार, समन्वयक मधु बहुगुणा, भूगोल विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर बचन लाल,गृह विज्ञान विभाग की विभाग प्रभारी नीतू राज , प्रीति भारद्वाज,डॉ.गंगोत्री एवं श्रीमती
उधर आज नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत स्वछता पखवाडे का समापन हुआ। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर सविता गैरोला की उपस्थिति में समापन समारोह में छात्रों द्वारा गंगा पर आधारित गायन एवं नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया।
समापन अवसर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्राचार्य द्वारा पुरुस्कृत किया गया। नमामि गंगे की नोडल डॉ. महेंद्र पाल सिंह परमार ने सभी प्रतिभागियों एवं स्थान प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्राओं के कार्य की प्रसंशा की।
कार्यक्रम में भगोल विभाग प्रभारी डॉ.बचन लाल, डॉ. रुचि, डॉ. ऋतु, डॉ. सोनिया सैनी,डॉ. प्रीति, डॉ.अनामिका ने निर्णायक की भूमिका में उपस्थित रहकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ायी |
कार्यक्रम की संयोजिका डॉ.मधु बहुगुणा ने सभी का आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया।
इधर एक अन्य कार्यक्रम में चित्रकला विभाग एवं गृह विज्ञान विभाग द्वारा विभागीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ प्राचार्य प्रोफेसर सविता गैरोला द्वारा किया गया।
प्राचार्य द्वारा छात्र-छात्राओं द्वारा निर्मित पेंटिंग, कढ़ाई किये गये ऑब्जेक्ट्स, टाइ एंड डाई बाटीक द्वारा निर्मित चादरों, वेस्ट फैब्रिक से निर्मित बैगों की प्रशंसा की गई एवं कला का मानव जीवन मैं उपयोगिता एवं महत्व को बताया गया साथ ही उद्यमिता के दृष्टिगत चित्रकला एवं गृह विज्ञान के विभिन्न पक्षों की महत्वता को समझाया। इस प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं द्वारा चारकोल पोर्ट्रेट,लैंडस्केप पेंटिंग,स्टिल लाइफ पेंटिंग एवं फोक आर्ट पेंटिंग प्रदर्शित की गई एवं गृह विज्ञान विभाग की छात्राओं द्वारा कढ़ाई, फैब्रिक प्रिंटिंग की विभिन्न विधाओं केऑब्जेक्ट्स, वेस्ट फैब्रिक के बैगों को प्रदर्शनी में लगाया गया। इस कार्यक्रम में गृह विज्ञान विभाग की विभाग अध्यक्ष नीतू राज, प्रीति वर्तवाल चित्रकला विभाग की डॉ. गंगोत्री, डॉ. मधु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *