गंगोत्री हिमालय में स्थित गंगोत्री नेशनल पार्क आज से खोल दिया गया है। पार्क के खुलने के बाद अब ट्रेकर व पर्यटक गंगोत्री नेशनल पार्क का दीदार कर सकते हैं। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गंगोत्री धाम के नजदीकी स्थित पार्क के बैरियर कनखू में वन कर्मियों द्वारा पार्क खुलने की रस्मो अदायगी की गई।