भाजपा के हरिद्वार लोकसभा सीट से प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज भाजपा चुनाव कार्यालय हरिद्वार से डिजिटल के माध्यम से नामांकन किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री मोदी का डिजिटल इंडिया का सपना अब साकार हो रहा हैं। गौरतलब है कि उत्तराखंड का यह पहला डिजिटल नामांकन शुरू हुआ है। डिजिटल नामांकन बजट फ्री है साथ ही इससे समय भी बचता हैं। हरिद्वार लोस सीट पर ऑनलाइन प्रक्रिया की शुरुआत हुई है। पार्टी प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस सीट पर आज पहले ऑनलाइन नामांकन किया। अब वे 23 मार्च को कार्यकर्ताओं की भावनाओं के अनुरूप पर्चा दाखिल करेंगे।