उत्तरकाशी-ऋषिकेश मोटर मार्ग में टिहरी क्षेत्रान्तर्गत स्यांसू से 1 किमी चम्बा की तरफ मार्ग दोपहर 3 बजे से भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हैं। मार्ग बंद होने की स्थिति में चंबा जाने वाले वाहन जसपुर बैंड से बाया मैंडखाल होकर चंबा जा रहे हैं एवं उत्तरकाशी जाने वाले वाहन पेट्रोल पंप घुघती डूंगा से मैडंखाल मोटर मार्ग से जसपुर बैंड हो कर उत्तरकाशी जा रहे हैं। उक्त स्थान पर मार्ग को सुचारू किये जाने हेतु कार्यवाही गतिमान हैं। उक्त जानकारी आपातकालीन परिचालन केंद्र उत्तरकाशी से मिली है।