देहरादून/ सुराज सेवा दल के कार्यकर्ताओ ने भ्रष्टाचार में संलिप्तता को लेकर आज एमडी यूपीसीएल का पुतला फूंका। जिला सचिव सुराज सेवा दल ललित श्रीवास्तव ने एमडी यूपीसीएल पर आरोप लगाते हुए बताया कि करोड़ों रुपए के घोटाले और घोटाला खुलने पर उनसे पिटकुल का चार्ज हटाया गया साथ ही ठेकेदारो के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया। उन्होंने बताया कि सुराज सैनिकों ने भ्रष्टाचार रोकने व इनके गलत कृत्यों को रोकने के लिए शांतिपूर्ण धरना दिया जिस पर हमारे अधिकारों का हनन करते हुए माननीय न्यायालय को गुमराह कर हमारे सैनिकों के खिलाफ़ मुकदमे लिखवाने का कार्य किया गया। सुराज सेवा दल का कहना है कि विजिलेंस की खुली जांच किये जाने की मांग पर एमडी यूपीसीएल की फाइले दबा दी गई जिसका सुराज सेवा दल पुरजोर विरोध करता है।
सुराज दल ने इस पूरे घटना क्रम की उच्च स्तरीय जांच व सीबीआई जांच की मांग की है अन्यथा सुराज सेवा दल देशव्यापी आंदोलन करेगा।
इस अवसर पर देवेंद्र बिष्ट , कावेरी जोशी,हिमांशु धामी,शाह आलम,पूजा बिष्ट,शिवम , वरुण,विजेंद्र,पूजा नेगी,नीतू , अमित पासवान,आशीष,आर. सी.पाल,उमेद मेहरा,अमन,नितेश, सूरज ममगाई ,कमल धामी , राजेश,बसंत समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहें।