काशीपुर रोड में दुर्घटना
के बाद जौलीग्रांट अस्पताल में इलाज करा रहे और वहां भर्ती पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को स्टिंग मामले में सीबीआई ने नोटिस थमाया है। सीबीआई ने यह नोटिस स्टिंग मामले मे वॉइस सेम्पाल देने के लिए थमाया है।
उधर अस्पताल में समन देने को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी है। सोशल मीडिया पोस्ट मे रावत ने इसे ताज्जुब जताया। उन्होंने कहा कि ‘आज जौलीग्रांट हॉस्पिटल में मेरे स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए एक बड़ी महत्वपूर्ण संस्था भी आई, #CBI के दोस्त आये और उन्होंने मुझे एक #नोटिस सर्व किया, तो मुझे बड़ा ताज्जुब हुआ। मैंने कहा जिस दिन हॉस्पिटल में लोग स्वास्थ्य का हाल-चाल पूछने आ रहे हैं तो सीबीआई को लगा होगा फिर कहीं कि मुझसे, देश की अखंडता, एकता, सुरक्षा और लोकतंत्र को कुछ ज्यादा खतरा है, इसलिये हॉस्पिटल में ही उन्होंने मुझे नोटिस सर्वे किया है, वाह CBI !!
इधर स्टिंग मामले में पूर्व मंत्री रहे हरक सिंह रावत को भी सीबीआई ने उनके आवास पर जाकर समन थमाया। वहीं विधायक उमेश शर्मा तथा मदन बिष्ट को भी समन दिये गए हैं।