एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने लाखों की चरस के साथ एएनटीएफ किये 2 अंतरराष्ट्रीय ड्रग–तस्कर गिरफ्तार किये है। आरोपियों से 1 किलो 909 ग्राम चरस किया बरामद किया गया है। बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 10 लाख रुपए आंकी गई है।
मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ सीओ कुमाऊँ श्रीमती पल्लवी त्यागी एवं प्रभारी निरीक्षक एएनटीएफ पावन स्वरुप के नेतृत्व में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स टीम द्वारा जनपद उधम सिंह नगर के थाना किच्छा क्षेत्रअंतर्गत शनि देव मंदिर के पास किच्छा बायपास रोड से 2 अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 1 किलो 909 ग्राम अवैध चरस बरामद की गयी। गिरफ्तार आरोपी पिछले कई सालों से उत्तराखंड में चरस की सप्लाई कर रहे थे। आरोपियों की पहचान पदम बोहरा पुत्र स्वर्गीय धनमल बोहरा निवासी वार्ड नंबर 9 रीठापाता, थाना चैनपुर, जिला बजांग, नेपाल। 2. नारायण सिंह बिष्ट पुत्र रुकुम सिंह निवासी इंदिरा नगर 1, बिंदुखत्ता, थाना लाल कुआं जनपद नैनीताल के रूप मे हुई। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह यह चरस नेपाल से खरीद कर काठगोदाम, हल्द्वानी, लालकुआं ,किच्छा आदि मैदानी क्षेत्र में बेचने जा रहा था। आरोपी नारायण सिंह द्वारा बताया गया कि वह पूर्व में भी थाना लालकुआं से चरस में जेल जा चुका है तथा दूसरे आरोपी पदम बोरा ने भी बताया कि वह भी नेपाल से चरस में जेल जा चुका है।
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि ए.एन.टी.एफ. द्वारा गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध थाना किच्छा जनपद उधम सिंह नगर में एनडीपीएस की समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया है।
बरामद माल
1 किलो 909 ग्राम अवैध चरस व एक वाहन संख्या UK04U 3473 कार बरामद।
उक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में एएनटीएफ कुमायूँ युनिट के निरीक्षक पावन स्वरूप,उ0 नि0 विपिन चंद्र जोशी,अ0उ0नि0 जगबीर शरण,मुख्य आरक्षी मनमोहन सिंह, संजय कुमार,इसरार अहमद, वीरेंद्र चौहान, जितेंद्र कुमार शामिल रहे।