सांसद एवं केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने मंगलवार को लालकुआं से, अमृतसर चलने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 15016 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व श्री भट्ट के यहां पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। उल्लेखनीय है कि भाजपा हाई कमान द्वारा जारी पहली सूची में नैनीताल लोकसभा क्षेत्र से पुनः प्रत्याशी घोषित किया गया है।
लालकुआं-अमृतसर ट्रेन के शुभारंभ के मौके पर श्री भट्ट ने कहा कि आज डबल इंजन की सरकार में भारत और उत्तराखंड का चहुंमुखी विकास हो रहा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा कराया जा रहे विकास कार्याॅ से पूरे भारतवर्ष में भाजपा के प्रति माहौल है। विकास कार्यों के दम पर भाजपा चुनाव में उतरी है और इस बार 400 के पार को भाजपा साकार करके दिखाएंगी। श्री भट्ट ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के साथ ही ट्रेन में विधायक एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ उस पर सवार होकर रूद्रपुर के लिए रवाना हुए। कार्यक्रम में विधायक मोहन सिंह बिष्ट, रूद्रपुर विधायक शिव आरोरा समेत अन्यमौजूद रहे।
*ट्रेन शेड्यूल*
लालकुआँ- अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को लालकुआं से तथा अमृतसर से चलाई जाएगी। मंगलवार को लालकुआँ से 13.40 बजे प्रस्थान कर रूद्रपुर सिटी से 14.18 बजे, मुरादाबाद से 16.15 बजे, सहारनपुर से 20.30 बजे, अम्बाला से 22.10 बजे, लुधियाना से 23.56 बजे तथा दूसरे दिन जालन्धर सिटी से 00.55 बजे छूटकर अमृतसर 02.20 बजे पहुॅचेगी। वापसी में 15016 अमृतसर-लालकुआँ एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार को अमृतसर से 05.55 बजे प्रस्थान कर जलन्धर सिटी से 07.07 बजे, लुधियाना से 08.12 बजे, अम्बाला से 10.05 बजे, सहारनपुर से 11.25 बजे, मुरादाबाद से 15.00 बजे तथा रूद्रपुर सिटी से 16.50 बजे छूटकर लालकुआँ 17.35 बजे पहुॅचेगी।