देहरादून पेयजल मुख्यालय में जल संस्थान, जल निगम संयुक्त मोर्चा का प्रस्तावित धरना दो सूत्रीय मांग को लेकर जारी है। पेयजल कार्मिक शुक्रवार को भी धरने में बैठे। दो सूत्रीय मांग में पेयजल के दोनों विभागों को राजकीय विभाग बनाने व USDDA द्वारा कराए जा रहे कार्यों को पेयजल निगम को देने तथा उक्त कार्यों का अनुरक्षण,संचालन व राजस्व वसूली जल संस्थान द्वारा कराए जाने की मांग प्रमुख है। धरना देने वालों में रमेश विजोला,विजय खाली,संदीप मल्होत्रा,जीवानंद,सुभाष चंद्र,डाला राम मुशाल,आशीष तिवारी, धूल सिंह,शरद कुमार,लाल सिंह रौतेला,याद राम सिंह,रमेश सैनी,जोगेंद्र सिंह,रचना नेगी,उजमा खालिद,विजेंद्र दत्त,आभा सिंह,हेमलता, श्रीपाल सिंह,नरेंद्र पाल,चिरंजी लाल,मदन सिंह,राधा देवी,धन सिंह,राजीव कुमार,संदीप तोमर,हरिशरण समेत अन्य शामिल रहे।