20 लाख की प्रतिबंधित वन संपदा के साथ तीन तस्कर दबोचे

 

उत्तरकाशी पुलिस ने 20 लाख की प्रतिबंधित वन संपदा के साथ तीन तस्करों को पकड़ा हक़। इनके पास से प्रतिबंधित काजल-काठ के 192 नग बरामद किये गए।
एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि धरासू पुलिस ने नगुण बैरियर के पास बुलेरो गाड़ी संख्या 13T 3636 से 192 नग प्रतिबंधित काजल काठ के बरामद करने के साथ ही इसमें सवार तीन तस्करों को पकड़ा। पकड़े गए तस्करों में चालक देवेंद्र पुत्र भैरो सिंह निवासी रुद्रप्रयाग, श्याम बहादुर व बसंत बहादुर दोनों निवासी नेपाल हैं जिन्हें पुलिस ने बरामद माल के साथ तस्करों को वन विभाग के सुपुर्द किया। बताया गया कि उक्त प्रतिबंधित वन संपदा हरुन्ता बुग्याल की तलहटी स्थित जंगलों से निकाली गई थी।

उधर तस्करों द्वारा तस्करी कर लाई जा रही प्रतिबंधित वन संपदा मानपुर की ओर से निकलकर कुटटी देवी फारेस्ट बैरियर उसके बाद देवीधार फारेस्ट बैरियर होते हुए टिहरी सीमा के नगुण बैरियर तक पहुंच जाती है और वहां पुलिस प्रतिबंधित वन संपदा को पकड़ती है। सवाल वन महकमे पर जरूर खड़े करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *