जिला मुख्यालय में आज उत्तरकाशी जिले के मोरी,पुरोला, नौगांव,बड़कोट,चिन्यालीसौड़ डुंडा,भटवाड़ी से आई आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने मानदेय बढ़ाने सहित चार सूत्रीय मांग को लेकर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कलक्ट्रेट में कार्यकत्रियों ने अपना मांग पत्र डीएम के माध्यम से सीएम को भेजा।