नैनीताल पुलिस ने हल्द्वानी हिंसा में वांछित उपद्रवियों के पोस्टर किये जारी

 

वनभूलपुरा,हल्द्वानी हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक और उसके बेटे अब्दुल मोईद सहित करीब नौ लोगों की संपत्ति कुर्क करने के आदेश कोर्ट ने पुलिस को दिए हैं। अब्दुल मलिक और उसके बेटे अब्दुल मोईद की संपत्ति की कुर्की के आदेश मिलने के बाद पुलिस ने संपत्ति का चिह्नीकरण करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल नैनीताल जिले में ही कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। उसके बाद अन्य जिलों या राज्यों में भी संपत्ति की जानकारी मिलने पर कुर्की की कार्रवाई की जा सकती है। बनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान उपद्रवियों द्वारा पुलिस, प्रशासन, नगर निगम व मीडिया कर्मियों पर पथराव, आगजनी व गोलीबारी की हिंसक घटना के सम्बन्ध में थाना-बनभूलपुरा में मुकदमे दर्ज किए गए तथा घटना में संलिप्त उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिये श्री प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल द्वारा श्री हरबन्स सिंह, एसपीसिटी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में विभिन्न टीमों का गठन किया गया है। उक्त हिंसक घटना में संलिप्त उपद्रवियों में से 9 वांछित दंगाइयों के पोस्टर जारी किए गए हैं। नैनीताल पुलिस द्वारा वांछित उपद्रवियों के पोस्टर शहर में जगह–जगह चस्पा किए गए हैं। पुलिस की टीमें लगातार इन उपद्रवियों की सभी संभावित ठिकानों में तलाश कर रही हैं। जनता को सूचित किया जाता है कि किसी भी व्यक्ति को यदि इन उपद्रवियों के बारे में कोई भी सूचना मिले तो तत्काल नैनीताल पुलिस को 9411112743/9411112741, 9411110396 तथा पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 9411112979 व 9412087770 पर सूचित किया जा सकता है।
हल्द्वानी हिंसा का मास्टरमाइंड कहे जा रहे अब्दुल मलिक और उसके बेटे अब्दुल मोईद सहित करीब नौ लोगों की संपत्ति का भी ब्योरा जुटाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *