मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को गौचर में आयोजित नंदा गौरा महोत्सव में प्रतिभाग करने से पूर्व जोरदार रोड शो किया। इस दौरान रोड शो में भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा। रोड शो के पश्चात मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया। मुख्यमंत्री धामी दोपहर में हेलीकॉप्टर से गौचर पहुंचे। इसके बाद कार से बीआरओ गेस्ट हाउस पहुंचे। यहां से मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल तक जोरदार रोड शो किया। रोड शो के दौरान सीएम के स्वागत के लिए भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा। इस दोरान सीएम ने स्वागत के लिए पहुंचे लोगों पर पुष्प वर्षा कर उनका आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री के रोड शो में आगे-आगे ढोल-नगाड़ों के साथ कार्यकर्ता झूमते हुए चले। दोनों तरफ मानव श्रृंखला बनाकर छात्राओं और बड़ी संख्या में महिलाओं ने सीएम धामी का अभिनंदन किया। रोड शो उपरांत सीएम धामी नंदा-गौरा महोत्सव ‘ बेटी ब्वारी आवा उत्तराखंड तैं अगिन बढ़ावा’ कार्यक्रम में पहुंचे। यहां उन्होंने कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद विशाल जनसमूह को सम्बोधित किया।