बसंत पंचमी पर मथुरा में उत्तरकाशी के तीन शिक्षकों को मिली डॉक्टरेट की मानद उपाधि, इनमे शिक्षक व सुप्रसिद्ध लोक गायक ओम बधानी भी शामिल

 

उत्तरकाशी के राजकीय विद्यालयों में कार्यरत तीन शिक्षकों को उनके विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्यों के लिए कोलंबिया पेसिफिक वर्चुअल यूनिवर्सिटी ने डाक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया है। मानद डॉक्टरेट उपाधि से विभूषित इन विज्ञान शिक्षकों में राजेश जोशी जिनके विशिष्ट व निरंतर प्रयास विज्ञान के लोकव्यापीकरण, विज्ञान साहित्य लेखन, नाट्यशैली द्वारा छात्रों में अभिनव वैज्ञानिक चेतना का विकास तथा समाजोपयोगी व रचनात्मक कार्यों की दिशा में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर प्रशंसा प्राप्त कर चुके हैं। इसी कड़ी में डुंडा विकास खंड में ही कार्यरत विज्ञान शिक्षक संजीव कुमार डोभाल द्वारा छात्रों को राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तरीय विज्ञान गतिविधियों में प्रतिभाग करवाने का श्रेय व विभिन्न मानवता से ओतप्रोत संस्थाओ के साथ जुड़कर छात्रहित व मानवता से ओतप्रोत उत्कृष्ट कार्यों हेतु व उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोक गायक ओम प्रकाश बधानी जो 25 वर्षों से लगातार उत्तराखंड के लोकगीत, लोक संगीत और लोक संस्कृति तथा लोकभाषा के संरक्षण व संवर्धन के लिए अद्वितीय कार्य कर रहे हैं उन्हें भी उत्तराखंड की लोक संस्कृति व लोक भाषा पर किये गये उत्कृष्ट कार्यो हेतु डाक्टरेट की मानद उपाधि से विभूषित किया गया। डाक्टरेट उपाधि प्राप्त होने पर जनपद व राज्य से शिक्षकों व विशिष्ट व्यक्तियों द्वारा इन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *