पुलवामा हमले के शहीद वीर सपूतों को किया याद, दी विनम्र श्रद्धांजलि

 

14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए एक आतंकी हमले में शहीद हुए माँ भारती के वीर सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि देकर याद किया गया।
नगर उद्योग व्यापार मंडल ने उत्तरकाशी के हनुमान चौक स्थित श्रीदेव सुमन की प्रतिमा के समक्ष कैंडल जलाकर शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि दी। इस दौरान अध्यक्ष रमेश चौहान, महामंत्री मनमोहन थलवाल समेत अन्य व्यापारी भी मौजूद रहे। उधर गंगा घाट मणिकर्णिका में गंगा आरती उपरांत पुलवामा हमले के शहीदों को याद कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर जिला उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुभाष बडोनी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय बडोला समेत अन्य शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *