खबर हल्द्वानी से है यहाँ राजा रानी विहार की रिहायशी कालोनी की झाड़ियों में एक गुलदार के छिपे होने से हड़कंप मच गया। झाड़ियों मे गुलदार के छिपे होने के बाद वहां भारी भीड़ एकत्र हो गई। गुलदार होने की सूचना मिलने पर डीएफओ हिमांशु बांगरी व वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। करीब छह घंटे तक चले रेस्क्यू अभियान के बाद उसे ट्रैंकुलाइज किया गया और उपचार के बाद गुलदार को घने जंगल में छोड़ दिया गया।
बताया जा रहा है कि रिहायशी इलाके में गुलदार होने व वहां हो रहे हंगामे के बीच वन विभाग के लिए रेस्क्यू अभियान चलाना मुश्किल हो गया था। फिर भी वन विभाग ने जाल बिछाने के साथ ट्रैंकुलाइज टीम को भी तैयार किया, मगर गुलदार ने वनकर्मियों पर ही हमला कर दिया। हमले में फारेस्टर सुरेंद्र सिंह और चालक कन्नू घायल भी हुए। इसके बाद ट्रैंकुलाइज गन का निशाना लगने पर गुलदार बेहोश हुआ। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।