एसपी उत्तरकाशी के दिशा-निर्देशन मे चलाये जा रहे जनजागरुकता अभियान के तहत फायर स्टेशन बडकोट की टीम द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय नौगांव में अग्नि सुरक्षा जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान फायर की टीम द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे उच्च माध्यमिक विद्यालयों के अध्यापक को अग्नि दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं अग्नि दुर्घटनाओं को कैसे कम किया जा सकता है के सम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी प्रदान कर जागरुक किया गया साथ ही प्राथमिक अग्निशमन यंत्रों के संचालन की विधि के बारे में भी बताया गया।
इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी नौगांव सहित लगभग 70- 80 अध्यापक गण मौजूद रहे।
फायर टीम में Lfm पंकज नेगी. Fm विनोद सैनी,Rfm नितेश,Rfm रुचि,Rfm शीतल
शामिल रहे।