पिछले 24 घंटे में गुलदार के हमले में दो बच्चों की मौत के बाद लोगों में डर और दहशत है। बता दें कि 3 फरवरी को अंकित उग्र-11 वर्ष पुत्र राकेश सिंह, ग्राम-ग्वाड, पो०-खिर्स, पट्टी-चलणस्यूं, पौड़ी गढ़वाल में गौशाला के सामने खेलते समय गुलदार द्वारा हमला किया गया, जिसमें उक्त बालक की मृत्यु हो गई थी। उक्त दर्दनाक घटना के 24 घंटे के अंतराल में यानि 5 फरवरी को अयान अन्सारी उम्र-4 वर्ष पुत्र सलामउद्दीन अन्सारी, ग्लास हाउस रोड़, श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल को रात्रि लगभग 9 बजे गुलदार द्वारा घर के आंगन से उठा कर लगभग 20 मीटर तक घसीटते हुये ले जाया गया। परिजनों एवं आस-पास के लोगों द्वारा शोर-गुल करते हुये बालक को गुलदार के चंगुल से छुडवाने का प्रयास किया गया तो गुलदार द्वारा काफी समय तक बालक को नहीं छोड़ा गया जिससे बच्चे की मौत हो गई।
इस बीच गुलदार के द्वारा दो बच्चों को मारे जाने के बाद वन विभाग जागा है। प्रमुख वन संरक्षक वन्य जीव ने जारी आदेश में कहा है कि चिन्हित गुलदार को ट्रेंकुलाइज या पिंजरे में लाने की कोशिश की जाय यदि ऐसा संभव न हो सके तो अंतिम विकल्प के रूप में उसे नष्ट करने की अनुमति दी जाती है।