गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में भैरव घाटी से आगे बर्फबारी होने के कारण मार्ग अवरुद्ध है। उक्त मार्ग धराली से आगे जोखिम भरा है। उधर यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग फूलचट्टी से आगे बर्फबारी के कारण अवरुद्ध हुआ है। इसके अलावा धरासू-बड़कोट मोटर मार्ग में राड़ी टॉप,लम्बगांव मोटर मार्ग में चौरंगी खाल के पास बर्फबारी होने से मार्ग जोखिम भरा है।
इधर उक्त मार्गों के बर्फ से जोखिम भरे होने व बर्फबारी से अवरुद्ध हुए स्थानो पर संबंधित
खण्डों द्वारा द्वारा बर्फ हाटाने तथा चूना छिड़काव का कार्य गतिमान है।