उत्तरकाशी की बाड़ाहाट नगर पालिका परिषद में जहाँ एक ओर ध्वजारोहण के साथ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया तो वहीं इस अवसर पर पालिका ने पालिका अंतर्गत सफाई कर्मियों को सम्मान के साथ सम्मानित किया। पालिका के ईओ शिव कुमार चौहान ने बताया कि पर्यावरण मित्रों को सम्मानित करने के अलावा छात्रों द्वारा चलाये गए स्वच्छता अभियान में पालिका के कर्मियो, पर्यावरण मित्रों की भागीदारी भी हुई साथ ही स्वच्छता को लेकर जनजागरूकता अभियान भी चलाया गया।