राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर उत्तरकाशी के कलक्ट्रेट ऑडीटोरियम में डीएम एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक रूहेला ने 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाता कपूर सिंह, प्रेम दत्त रतूड़ी, तेजेन्द्र सिंह बिष्ट, हरि सिंह राणा, रुकम सिंह पंवार, शिव सिंह रावत, कर्म चंद रमोला दिव्यांग मतदाता जगेंद्र सिंह, रामपाल सिंह, शुभम, विजय लाल को शॉल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर युवा व नए मतदाता नीलम भद्री, आरती परमार, उन्नति, मुस्कान, राधिका, ममता, रितिक असवाल व गौरव बरमोड़ा को वोटर कार्ड व गिफ्ट भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौकेे पर एडीएम एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी रज़ा अब्बास ने मतदाताओं का स्वागत करते हुए लोकतंत्र की मजबूती तथा समाज व देश की बेहतरी के लिए मताधिकार जिम्मेदारी व सही ढंग से उपयोग करने का आह्वान करते हुए कहा कि हमें जिले में मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए सभी मतदाताओं को जागरूक करने में सहयोग करना होगा। कार्यक्रम में बुजुर्ग मतदाता हरि सिंह राणा और तेजेन्द्र सिंह बिष्ट ने भी विचार रखे और नए मतदाताओं को शुभकनाएं दी और सभी लोगों से मतदान करने की अपील की। कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति व मतदाता जागरूकता को लेकर भाषण भी हुए।