अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर उत्तरकाशी में श्री आदर्श रामलीला समिति ने राम मंच पर भव्य आयोजन किया। राम मंच पर विराजित राम परिवार की मूर्तियों की पूजा अर्चना करने के साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। तदोपरांत समिति की ओर से राम,सीता,लक्ष्मण,हनुमान जी शोभा यात्रा निकाली। शोभा यात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होकर निकली। मार्ग में पड़ने वाले प्रमुख मंदिरों में भी शोभा यात्रा पहुंची। शोभा यात्रा में श्री राम के जयकारे लगे। शोभा यात्रा के राम मंच पर वापस पहुंचने के बाद श्री राम जी की आरती व श्री राम स्तुति हुई। अंत मे प्रसाद वितरण हुआ। प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर राम मंच के लिये आधा क्विंटल प्रसाद केदार मंदिर के राघवानंद महाराज की ओर से भेंट किया गया था। रामलीला समिति की ओर से प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में हुए कार्यक्रम में उमेश बहुगुणा,जयेंद्र पंवार,रमेश चौहान,गजेंद्र मटूड़ा,माधव प्रसाद,कमल सिंह रावत,शिव प्रसाद,शांति प्रसाद,विजय भट्ट,अरविंद राणा,अजय बडोला,महावीर चौहान,श्री सजवाण समेत कई अन्य शामिल रहे।