काशी विश्वनाथ की नगरी उत्तरकाशी में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में अखंड रामायण पाठ भी किया जा रहा है। श्री विश्वनाथ संस्कृत महाविद्यालय में अखंड रामायण व दीप दान का दिव्य व भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. द्वारिका प्रसाद नौटियाल ने बताया कि यह कार्यक्रम दो दिन तक चलता रहेगा। इस आयोजन में महाविद्यालय के अध्यापकों व समस्त छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।
इस बीच महाविद्यालय में आयोजित अखंड रामायण में जिले के डीएम अभिषेक रुहेला ने भी प्रतिभाग किया और रामायण का पाठ भी किया।