रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर उत्तरकाशी के विकास भवन में स्थापित राम वाटिका का जहाँ एक ओर उदघाटन हुआ तो वहीं इसमें तुलसी और रुद्राक्ष के पोंधो का रोपण हुआ। वाटिका के उदघाटन पर बतौर मुख्य अतिथि विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान, डीएम अभिषेक रुहेला, प्रदेश महामंत्री भाजपा आदित्य कोठारी व मुख्य विकास अधिकारी जय किशन समेत अन्य शामिल रहे। वाटिका के उदघाटन पर विधायक श्री चौहान ने कहा कि वर्षों की मेहनत एवं लाखों की शहादत के बाद आज अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सानिध्य में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी की पहल पर राम वाटिका का निर्माण एक सराहनीय कार्य हुआ है।
इस अवसर पर,पूर्व विधायक केदार सिंह रावत समेत अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे।