रामलला प्राण प्रतिष्ठा दिवस की पूर्व संध्या पर गंगा आरती,भजन कीर्तन,दीपदान व अखंड रामायण

 

 

अयोध्या में श्री राम मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर उत्तरकाशी में अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गए। जिला मुख्यालय में गंगा घाट पर भजन-कीर्तन और गंगा आरती का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया यह कार्यक्रम जिला प्रशासन, जिला गंगा समिति, गंगा आरती समिति और गंगा विचार मंच के द्वारा आयोजित किया गया। भजन संध्या व गंगा आरती के मौके पर आचार्य आलोक शास्त्री के भजनो की प्रस्तुति और सुप्रसिद्ध नृत्यांगना श्रीवर्णा रावत के कथक नृत्य से गंगा तट पर राममय वातावरण के बीच भक्तिभावना व श्रद्धा की लहरें हिलोरें लेती नजर आयी।
इस कार्यक्रम में  विधायक गंगोत्री क्षेत्र सुरेश चौहान,डीएम अभिषेक रूहेला, मुख्य विकास अधिकारी जय किशन, भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी समेत स्थानीय लोग मौजूद थे।
उधर संस्कृत महाविद्यालय  में  अखण्ड रामायण पाठ एवं दीप दान कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्राचार्य डॉ द्वारिका प्रसाद नौटियाल ने कहा कि यह कार्यक्रम दो दिन तक चलता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *