डिलीवरी क्रिटिकल होने की वजह से एक प्रसूता महिला को हायर सेंटर के लिये एयर लिफ्ट कराना पड़ा। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि प्रसूता श्रीमती वन्दना उम्र 26, निवासी बादसी, तहसील चिन्यीयासौड,उत्तरकाशी की उच्च रक्तचाप सेे डिलेवरी क्रीटिकल होने के कारण उसे हायर सेन्टर हेतु रेफर किया गया। उन्होंने बताया कि जनपद आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा सम्बन्धित परिवार एवं चिकित्साधिकारी तथा उत्तराखण्ड नागरिक उड्डयन विभाग से समन्वय कर उक्त महिला को आज एयर एम्बुलेंस (हैलीकाॅप्टर) उपलब्ध कराते हुए आईटीबीपी मातली से एम्स ऋषिकेश तक पहुॅचाया गया।