उत्तरकाशी आगमन के दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को चार धाम होटल एसोसिएशन ने विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान के माध्यम से एक ज्ञापन पत्र सौंपा। ज्ञापन में एसोसिएशन ने आगामी यात्रा को और सुगम बनाने के साथ कुछ सुझावों पर भी अमल करने की बात रखी। चार धाम होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय पुरी द्वारा प्रेषित ज्ञापन में सम्पूर्ण यात्रा काल के दौरान उसके संचालन वास्ते चार भारतीय प्रशासनिक सेवा स्तर के अधिकारी तैनात करने,चार धामों के अतिरिक्त धामो की भी सुगम व्यवस्था करने,यात्रा मार्ग के दुर्घटना संभावित स्थानों को यात्रा से पूर्व ही दुरुस्त करने,पर्यटन के इलाकों में इनर लाइन की बाध्यता समाप्त करने समेत कई अन्य मांगे व सुझाव रखे गए हैं जो कि 10 सूत्रीय हैं।