जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम प्रशांत आर्य के निर्देशों के अनुपालन में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने एक आदेश जारी कर जन जन की सरकार, जन जन के द्वार को लेकर आयोजित शिविरों की नियत तिथियों के अंतर्गत निर्वाचक नामावली में सुधार को लेकर सभी बीएलओ को भी कैम्प लगाए जाने के निर्देश दिये हैं। शिविर में बीएलओ को 2003 व 2025 की विधानसभा निर्वाचक नियमावली सहित स्टाल में उपलब्ध रहने के निर्देश भी दिए हैं। शिविर के माध्यम से निर्वाचक नामावली में दर्ज मतदाताओं में अनुपस्थित,स्थानांतरित या मृत हो गए हों का डाटा एकत्रित किया जाएगा ताकि भविष्य में विशेष गहन पुनरीक्षण SIR की घोषणा होने पर सुगमता के दृष्टिगत बीएलओ के पास अपने मतदेय स्थल से संबंधित मतदाताओं की अद्यतन सूची उपलब्ध रहे।
