वीआईपी विवाद पर सामने आए दुष्यंत गौतम बोले उनके खिलाफ सुनियोजित साजिश

 

देहरादून/ अंकिता हत्याकांड को लेकर मामला गरमाया है। इस बीच आज भाजपा के वरिष्ठ नेता दुष्यन्त गौतम ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मेरे राजनैतिक एवं सामाजिक जीवन में ईमानदारी, निष्ठा और चरित्र ही मेरी पहचान रही हैं। आज मन की पीड़ा शब्दों के रूप में सामने आई है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी मेरी इस पीड़ा को समझते हुए, न्याय की इस लड़ाई में अन्याय के विरुद्ध मजबूती से मेरे साथ खड़े होंगे। अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी के तौर पर नाम जोड़ने पर गौतम ने उत्तराखंड के गृह सचिव को पत्र लिखा है। इसमें 9 इंस्टा हैंडल, 8 चैनल और 2 एक्स एकाउंट पर छवि खराब करने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने अपने खिलाफ सोशल मीडिया और कुछ समाचार माध्यमों में अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़ी कथित आपत्तिजनक सामग्री पर कड़ा ऐतराज़ जताया है। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि ऐसी सामग्री को तत्काल हटाया जाए और आगे इसके प्रसारण पर रोक लगाई जाए। गृह सचिव शैलेश बगौली को पत्र लिखकर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और टीवी चैनलों को स्पष्ट निर्देश देने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा है कि कुछ लोग जानबूझकर झूठी और भ्रामक सामग्री फैलाकर उनकी सामाजिक और राजनीतिक छवि खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ एक सुनियोजित साजिश के तहत फर्जी ऑडियो और वीडियो तैयार किए गए हैं, जिन्हें वायरल कर बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने इसे पूरी तरह असत्य, दुर्भावनापूर्ण और कानून के दायरे में आने वाला मामला बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *