बहुद्देश्यीय शिविर कार्यक्रम में अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवम जिला जज गुरुबख्श सिंह बतौर मुख्य अतिथि एवं डीएम प्रशान्त आर्य ने विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
जिला जज ने अपने उदबोधन में कहा कि विधिक साक्षरता समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का उद्देश्य अंतिम व्यक्ति तक न्याय की पहुँच सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि न्यायिक व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए संसाधनों की उपलब्धता और उनके समुचित उपयोग की जानकारी यह मंच प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि संविधान में नागरिकों को केवल अधिकार ही नहीं दिए गए हैं,बल्कि उनके साथ कर्तव्य और दायित्व भी जोड़े गए हैं, जिनका जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन हर नागरिक को करना चाहिए।
डीएम प्रशान्त आर्य ने कहा कि इस प्रकार के शिविर आम नागरिकों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और उनके कानूनी अधिकारों से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ऐसे आयोजनों के माध्यम से आमजन को न केवल जानकारी मिलती है, बल्कि उनकी समस्याओं के समाधान का मार्ग भी प्रशस्त होता है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि लोग इन शिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए संबंधित विभागों से संपर्क करें।
शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए और लोगों को विधिक परामर्श,सरकारी योजनाओं,सामाजिक सुरक्षा,महिला सशक्तिकरण,बाल संरक्षण एवं श्रमिक कानूनों से संबंधित जानकारी दी गई। इस दौरान मुख्य अतिथि जिला जज एवं डीएम ने स्टालों का निरीक्षण किया तथा सरकार की योजनाओं से आच्छादित लाभार्थियों को चेक,दिव्यांग उपकरण आदि वितरित किए। जिसमें लदाड़ी निवासी अंजू,सोनम,हरिकला,रोशनी,सोनम,शिवानी को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरित की गई। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई। गौरा देवी स्वयं सहायता समूह,न्याय पंचायत गाजणा को 15 लाख रुपये तथा प्रगति स्वयं सहायता समूह, न्याय पंचायत नाकुरी को 10 लाख रुपये एवं देवभूमि धनेश्वर स्वयं सहायता समूह, न्याय पंचायत पीपली को 10 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई। माँ चन्दोमती स्वयं सहायता समूह, कोटियाल गांव को 6 लाख रुपये का चेक वितरित किया गया।कृषक पुरस्कार योजना के अंतर्गत कमल सिंह,अमीन नेगी,पंकज गैरोला, जगदीश एवं इलम सिंह कैंतुरा को 10-10 लाख रुपये के चेक प्रदान किए गए। दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण हेतु किरण देवी,काल्की देवी,विनिता देवी,हरि प्रसाद,धर्म सिंह,निता देवी एवं राम सिंह को कान की मशीनें वितरित की गईं। वहीं सोहन लाल एवं रघुवीर को व्हीलचेयर प्रदान की गई।
इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अभय सिंह,सिविल जज सीनियर डिवीजन जयश्रीराणा,न्यायिक मजिस्ट्रेट करिश्मा डंगवाल, सीएमओ डॉ.बी.एस.रावत,अध्यक्ष जिला बार संघ महावीर प्रसाद भट्ट,उपाध्यक्ष जिला बार संघ पवन दत्त जोशी,पूर्व अध्यक्ष जिला बार संघ जे.पी. नौटियाल,सीओ जनक पंवार समेत अन्य व अधिवक्ता गण मौजूद रहे।
