पौड़ी जिले में महिला को निवाला बनाने वाला तेंदुआ पकड़ा गया

 

पौड़ी जिले के लैंसडाउन तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत अमलेसा के तोक सिरोबाड़ी मे दहशत का पर्याय बने आदमखोर तेंदुए को वन विभाग की टीम ने ट्रैंकुलाइज कर पिंजरे में कैद कर लिया है। तेंदुए को कॉर्बेट के ढेला रेंज ले जाया गया है। बाघ के पकडे़ जाने से क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है। गौरतलब है कि ग्राम पंचायत अमलेसा के तोक गांव डाल्यूंगाज में विगत पांच दिसंबर को चारा पत्ती काट रही उर्मिला देवी (60) को उक्त तेंदुए ने निवाला बना दिया था। इससे क्षेत्र मे दहशत का माहौल था। उसके बाद तेंदुआ लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था।
डाल्यूंगाज में बुधवार को गुलदार की मूवमेंट दिखाई दी। सूचना पर प्लेन रेंज के वनकर्मी मौके पर पहुंच गए। क्षेत्र में दोबारा तेंदुए की मूवमेंट दिखने से ग्रामीणों में दहशत ज्यादा हो गयी। 10 दिसंबर को तेंदुए की मूवमेंट पहले ग्रामसभा सेंधी के गुणेथा गांव में देखी गई। फिर उसकी मूवमेंट जोगटा गांव के निकट फुलणसैंण में दिखाई दी। वन विभाग की टीम ने तेंदुए को ट्रैंकुलाइज करने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। बृहस्पतिवार को वन विभाग की टीम ने पूरा क्षेत्र खंगाल डाला लेकिन कहीं भी बाघ की मूवमेंट नजर नहीं आई। शुक्रवार को तेंदुए की मूवमेंट डाल्यूंगाज में पुन: उसी स्थान पर देखी गई जहां पर उसने उर्मिला देवी को मारा था। सूचना मिलने पर कालागढ़ टाइगर रिजर्व वन प्रभाग के प्लेन रेंज के रेंजर के नेतृत्व में लैंसडौन वन प्रभाग व कालागढ़ टाइगर रिजर्व वन प्रभाग की टीमें मौके पर पहुंच गई है। उन्होंने क्षेत्र में निगरानी के लिए सशस्त्र वनकर्मियों को तैनात कर तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए। कार्बेट के पशु चिकित्सक के नेतृत्व में ट्रैंकुलाइज, एसओजी व रेस्क्यू टीम ने भी गांव में डेरा डाल दिया। आखिरकार तेंदुए को ट्रेन्कुलाइज कर पिंजरे मे कैद कर लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *