राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर काशी विश्वनाथ चौक में आज से आगामी 9 नवम्बर तक प्रत्येक दिन सायं 5 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया गया है। भजन संध्या कार्यक्रम सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग उत्तरकाशी में पंजीकृत दल आशाराम भट्ट भजन दल द्वारा किया गया।भजन संध्या की शुरुआत आशाराम भट्ट ने “शंकर तेरी जटा से बहती है, गंग धारा” जैसे मनोहारी भजन के साथ की। भजनों की मधुर स्वर लहरियों से काशी विश्वनाथ चौक शिवमय हो उठा और श्रद्धालु “हर हर महादेव” के जयकारों के साथ भक्ति में लीन नजर आए।
