रामलीला मैदान उत्तरकाशी में आयोजित दो दिवसीय जनपद स्तरीय युवा महोत्सव का समापन हुआ। जनपद स्तरीय युवा महोत्सव में लोकगीत, लोकनृत्य, भाशण, कहानी लेखन, कविता लेखन, पेंटिंग एवं विज्ञान प्रदर्शनी सहित कुल 07 विधायें आयोजित की गई। लोक गीत में विकासखण्ड भटवाड़ी ने प्रथम, मोरी विकासखण्ड ने द्वितीय तथा डुण्डा विकासखण्ड की टीम ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं लोकनृत्य विधा में नौगांव विकासखण्ड की टीम ने बाजी मारी जबकि भटवाड़ी विकासखण्ड को द्वितीय तथा डुण्डा विकासखण्ड की टीम को तृतीय स्थान से संतोश करना पड़ा। भाशण प्रतियोगिता में आपातकाल पर दिये गये भाशण के लिए भटवाड़ी विकासखण्ड की बालिका श्वाती नौटियाल को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया जबकि डुण्डा विकासखण्ड की बालिका ऑंचल ने द्वितीय तथा नौगांव विकासखण्ड की बालिका आईशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं नशमुक्ति थीम पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता में डुण्डा के बालक अंशुल ने प्रथम, नौगांव विकासखण्ड की बालिका दिया ने द्वितीय जबकि मोरी विकासखण्ड की बालिका वंदना ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं विज्ञान प्रदर्शन में डुण्डा की टीम ने प्रथम चिन्यालीसौड़ की टीम द्वितीय, एवं नौगांव की टीम तृतीय स्थान हासिल किया। कहानी लेखन में पुरोला की मोनिका ने प्रथम, नौगांव के आदित्य ने द्वितीय तथा डुण्डा की मोनिका तृतीय स्थान पर रही। जबकि कविता लेखन में डुण्डा की आरती प्रथम, पुरोला की शीतल द्वितीय एवं चिन्यालीसौड़ की दिब्यांशी तीसरे स्थान पर रही। जनपद स्तरीय युवा महोत्सव का शुभारम्भ 02 नवम्बर को हुआ था। लोकनृत्य एवं लोकगीत में दस-दस प्रतिभागी सहित कुल 120 प्रतिभागियों प्रतिभाग किया जबकि कहानी लेखन में, कविता लेखन, भाशण प्रतियोगिता में प्रत्येक विकासखण्ड से एक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण के साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, जय भारत सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भंडारी समेत अन्य मौजूद रहे।
