ऋषिकेश में सोमवार सुबह हीरालाल रोड स्थित एक कबाड़ी की दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग लगने के दौरान एक युवक जिंदा जल गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एम्स की मोर्चरी में रखा। मिली जानकारी के अनुसार, आग की सूचना सुबह जब फायर ब्रिगेड को मिली तो फायर टीम ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। शटर और ताले तोड़कर दुकान के अंदर घुसी फायर ब्रिगेड की टीम को युवक का जला हुआ शव मिला। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने बचाओ-बचाओ की आवाज सुनी, लेकिन शटर बंद होने के कारण मदद नहीं कर पाए। कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि अभी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। फायर अफसर गिरीश लोनी ने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस भी यह पता लगाने में जुटी है कि युवक कबाड़ी की दुकान के अंदर आंखिर कैसे पहुंचा।
