जिला मुख्यालय देहरादून से लगभग 40 किमी छमरौली तक दुर्गम रास्तों तथा छमरोली से लगभग 12 किमी पैदल रूट से प्रशासनिक अमले संग फुलेत पहुंचे डीएम सविन बंसल।
विगत दिनों उक्त इलाके में पुलिया, पुल,सड़क, पगडंडी सब आपदा में धुल गईं थी। लिहाजा गाड़-गदेरे, ढंगार पार कर डीएम आपदा प्रभावितों के परिवारों के पास पहुंच गए। ढाई घंटे का पैदल सफर कर फुलेत पहुंचने पर डीएम ने सुनी जनता की समस्याएं। भूमि कटाव, फसल क्षति, भवन क्षति, पशु हानि का आकलन एवं मुआवजे के लिए तहसीलदार, ब्लॉक प्रभारी कृषि, एडीओ उद्यान,जेई लोनिवि अंतिम व्यक्ति को मुआवजा वितरण तक मौके पर ही रहेंगे तैनात। ये डीएम की ओर से हुए आदेश।