श्री आदर्श रामलीला समिति उत्तरकाशी द्वारा आयोजित रामलीला मंचन में लीला के दूसरे दिन श्रीराम जन्म, तड़िका सुबाहु वध, अहिल्या उद्धार लीला आदि का बहुत ही मनमोहक दृश्यो का मंचन व सुंदर प्रस्तुति ने समा बांधकर मंत्र मुग्ध कर दिया और दर्शकों की खूब ताली बटोरी। आज राजा दशरथ का अभिनय विजय चौहान, ताड़िका जितेंद्र रतूड़ी, बाल राम सिद्धार्थ सेमवाल और बाल लक्ष्मण किशन महर, सुमंत अरमान नौटियाल आदि ने बहुत अच्छा अभिनय प्रस्तुत किया ।
इधर दूसरे दिन की लीला में मुख्य अतिथि की श्रृंखला में केदार मंदिर उत्तरकाशी के महंत श्री राघवानंद दास महारा, श्री विश्वनाथ मंदिर
के महंत श्री जयेंद्र पुरी और नगर पालिका की सभासद श्रीमती संतोषी राणा मौजूद थी।
इस मौके पर समिति के संरक्षक ब्रह्मानंद नौटियाल {राष्ट्रपति पुरस्कृत}, प्रेम सिंह पंवार, प्रभावती गौड़, रमेश चौहान, मुख्य उद्घोषक एवं संपादक जयेन्द्र सिंह पंवार,अध्यक्ष गजेंद्र सिंह मटूड़ा, प्रबंधक भूपेश कुड़ियाल, महासचिव विजय प्रकाश भट्ट, कोषाध्यक्ष अरविंद सिंह राणा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष तस्दीक खान, निर्देशक महेंद्र सिंह पंवार, चंद्रमोहन सिंह पंवार, लेखा निरीक्षक केशवानंद भट्ट, संयोजक खुशहाल सिंह चौहान, विजय चौहान, मंच निर्देशक केसर सिंह सजवाण, प्रवीण कैन्तुरा, उपाध्यक्ष शांति प्रसाद भट्ट, कंप्यूटर ऑपरेटर सुमन राणा, विनोद नेगी, अजय पंवार, इंद्रेश कुमार उप्पल, अमरपाल रमोला, अजय मखलोगा, संगीताचार्य चतर सिंह मराठा, प्रहलाद सिंह,अखिलेश उनियाल, मीडिया एवं जनसंपर्क प्रभाग अनिल सेमवाल, विकास भट्ट, वित्त नियंत्रक किरन पंवार, उषा चौहान, विमला जुयाल, अनीता राणा, विजय महर, सारिता गुसांईं, सरिता नौटियाल, सावित्री मखलोगा, पुनीता नौटियाल, प्रभा कैन्तुरा, कुमारी दुर्गा रांगड़, कर्तव्य मंच के शुभम पंवार, रूप और वस्त्र सज्जा अमन कुमार शाह, भंडार नायक अंकित कुमार, पाक शास्त्री सूरज कुमार भट्ट, जीवन थापा, आदित्य थापा और मुकेश थापा आदि मौजूद थे।