सेवा पखवाड़ा, विधायक सुरेश ने किया पखवाड़े का शुभारंभ, लाभार्थियों को चेक भी हुए प्रदान

 

विधायक सुरेश चौहान ने डुंडा ब्लाक में आयोजित सेवा पखवाड़े का विधिवत शुभारंभ किया। विधायक ने अपने सम्बोधन में कहा कि सेवा पखवाड़ा के माध्यम से सरकार की योजनाएं जन-जन तक पहुंच रही है और समाज के कमजोर वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ने का सतत प्रयास है। विधायक ने केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं,नीतियों एवं उपलब्धियों के बारे में जनता को अवगत कराया। उन्होंने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से गांव को मॉडल बनाने एवं ग्राम पंचायत को सशक्त बनाने के लिए काम करने पर जोर दिया।
इधर सेवा पखवाड़ा तहत आयोजित बहुउद्देश्यीय शिविर में 250 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
काश्तकारों,बागवानों को जानकारी प्रदान की गई। महालक्ष्मी किट भी प्रदान किये गए। आपदा प्रभावित परिवारों को साढ़े छह-छह हजार के अहेतुक धनराशि के चेक वितरित किए। इसके अलावा शादी अनुदान के चेक भी लाभार्थियों को दिए गए।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख डुंडा राजदीप परमार,मुख्य विकास अधिकारी एसएल सेमवाल,उपजिलाधिकारी डुंडा देवानंद शर्मा, खंड विकास अधिकारी डुंडा दिनेश जोशी,मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ.रजनीश सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी एस.एस. वर्मा, जिला पंचायत सदस्य भरत सिंह बिष्ट, देशराज बिष्ट सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *