खनन रॉयल्टी और गाड़ियों की फिटनेस निजी हाथों में देने के विरोध में हल्द्वानी के खनन कारोबारियों ने अर्धनग्न प्रदर्शन किया। उधर पिछले कई दिनों से यहाँ खनन से जुड़े लोग प्रदर्शन कर रहे है। पिछले कई दिनों से लगातार प्रदर्शन कर रहे है। इधर हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में एकत्रित होकर खनन कारोबारी सड़कों पर अर्धनग्न प्रदर्शन करते हुए एसडीएम कोर्ट पहुंचे जहां उन्होंने सरकार से अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। खनन कारोबारियों का कहना है कि तीन महीने बाद भी गौला नदी पर खनन का कार्य शुरू नहीं हो पाया है। खनन कारोबारियों का कहना है कि सरकार ने अब खनन रॉयल्टी को निजी हाथों में दे दिया है जिसके चलते उनके कारोबार पर संकट खड़ा होने लगा है।