उत्तरकाशी नगर से लगे ज्ञानसू- साल्ड-उपरी कोट मोटर मार्ग की बदहाली से तंग आकर आज ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन सौंपा। ग्रामीण पिछले कई वर्षों से उक्त मोटर मार्ग की दशा सुधारने की मांग करते आ रहे हैं। इज़ बीच आज सड़क की स्थिति को सुधारने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कहा कि यदि 15 दिन के भीतर मार्ग दुरुस्त न किया गया तो पंचायत चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा।