महानिदेशालय चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण में वरिष्ठ सहायक के पद पर तैनात मुकेश कोटियाल को 6 हजार की रिश्वत लेते विजिलेंस ने गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ सहायक यह रिश्वत चिकित्सा प्रतिपूर्ति के भुगतान को निकालने के एवज में मांग रहा था। बताया जा रहा है कि पीड़ित प्रार्थी ने विजिलेंस में शिकायत दर्ज कराई थी जिस पर विजिलेंस ने उक्त वरिष्ठ सहायक को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।
उधर विजिलेंस की टीम द्वारा आरोपी के ठिकानों पर छापेमारी की जारी है साथ ही उक्त की चल अचल संपत्ति के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।