नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा के खिलाफ पुलिस ने महिला से दुष्कर्म के आरोप में धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि यौन शोषण के आरोप लगने के बाद उन्हें पद से हटा दिया गया है।
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के अनुसार दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा के खिलाफ लालकुआं में दुष्कर्म और धमकाने का मामला सामने आया है। महिला की तहरीर पर भारतीय दंड संहिता के तहत धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि जांच की जा रही है। जांच में आये तथ्यों के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी।
उधर जो जानकारी मिली है उसमे पीड़िता लालकुआं दुग्ध संघ में आउटसोर्स पर तैनात है। उसने पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा कि आरोपी ने उसे नियमित करने के नाम पर 10 नवम्बर, 2021 को काठगोदाम , हल्द्वानी में एक होटल में बुलाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये और किसी को बताने पर आरोपी ने नौकरी से निकलवाने की धमकी भी दी। इसी दबाव में आरोपी ने कई बार उसके साथ संबंध बनाये।