उत्तरकाशी के ज्ञानसू कस्बे से लापता महिला का पता नहीं चल पाया। आपदा प्रबंधन की टीम द्वारा गंगा-भागीरथी में खोजबीन भी की गई। जनपद आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार एक महिला श्रीमती प्रमिला देवी उम्र 30 वर्ष पत्नी नवीन रावत ग्राम ढुंगलागांव( धनारी) तहसील डुण्डा हॉल निवास वार्ड नंबर 11 ज्ञानसू उत्तरकाशी से बीते रोज लापता हुई। लापता महिला के परिवारजनों को महिला की सामग्री जोशियाड़ा झील भागीरथी नदी के समीप प्राप्त हुई। इस सूचना के मिलने के बाद आज खोजबीन हेतु जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वाधान में एनडीआरएफ इंस्पेक्टर राहुल, एस.आई दीपक रावत पुलिस कोतवाली टीम सहित व आपदा प्रबंधन मस्तान भण्डारी मास्टर ट्रेनर एवं शिवनारायण भट्ट क्यूआरटी टीम , ड्रोन ऑपरेटर अवतार सिंह एवं एसडीआरएफ हेड कांस्टेबल वीरेंद्र पंवार द्वारा,जोशियाड़ा झील भागीरथी नदी में बोट के माध्यम से खोजबीन की गई,इसके अलावा मनेरा से लेकर डुण्डा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न जगहों पर भी टीमो द्वारा खोजबीन की गई लेकिन लापता महिला का पता नहीं चला। खोजबीन के दौरान लापता महिला के परिजन भी खोजबीन टीमों के साथ मौजूद रहे।