पुलिस की 112 हेल्पलाइन गाड़ी के बोनट पर बैठ सिगरेट की चुस्की लेना इस शख्स को पड़ा भारी

 

एक युवक को पुलिस की गाड़ी के बोनट पर बैठ फोटो खिंचवाना और उसे अपलोड करना भारी पड़ गया। देहरादून पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए ऋषिकेश निवासी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार सामवेद चौबे पुत्र संजय चौबे निवासी गणेश विहार ऋषिकेश हाथ में सिगरेट लेकर पुलिस की गाडी के बोनट पर बैठ गया। इतना ही नहीं उसने दबंगई दिखाते हुए फोटो खिंचवाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड कर दी। वायरल पोस्ट का संज्ञान लेते हुए देहरादून पुलिस ने युवक के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस द्वारा दी जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर तेजी से एक पोस्ट वायरल हो रही थी। जिसमें एक युवक हाथ में सिगरेट लेकर पुलिस के 112 हेल्पलाइन की गाडी के बोनट पर बैठा हुआ दिखाई दे रहा था। फोटो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून ने मामले की जांच करने के निर्देश दिए। पुलिस की टीम ने आरोपी की तलाश कर उसे गिरफ्तार कर उस पर आईपीसी 469 और 67 सीआईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले को लेकर एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया पर लाइक, कमेंट और मशहूर होने के चक्कर में युवा कोई ऐसा अमर्यादित कार्य न करें। जिससे उनके भविष्य पर कोई बुरा प्रभाव पडे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *