गढ़वाली बोली में रामलीला,राम-हनुमान-सुग्रीव का हुआ मिलन,बाली-सुग्रीव युद्ध का हुआ मंचन

 

उत्तरकाशी में श्री आदर्श रामलीला समिति द्वारा आयोजित गढ़वाली बोली,भाषा मे रामलीला में आज जिन दृश्यों का मंचन हुआ उसमे राम,हनुमान, सुग्रीव का मिलन, बाली-सुग्रीव युद्ध और बाली मरण की प्रस्तुति हुई।
रामलीला मंचन में राम का अभिनय दीपक भट्ट,लक्ष्मण महेंद्र पंवार, सीता गंगा पंडित बिजल्वाण, हनुमान अजय मखलोगा, बाली संतोष नौटियाल, सुग्रीव गौरव चौहान, अंगद गर्वित उप्पल ने उत्कृष्ट अभिनय कर दर्शकों का मन मोहा।
उधर रामलीला मंचन के दौरान समिति द्वारा स्व. दामोदर प्रसाद को कई वर्षों तक रावण का अभिनय करने के फलस्वरूप मरणोपरांत उत्तरकाशी गौरव सम्मान 2023 प्रदान किया गया।
इधर आज भगवान शेषनाग कुपडा ने श्री आदर्श रामलीला समिति को आशीर्वाद देकर गौरवान्वित किया। जबकि मुख्य अतिथि के रूप में श्री काशी विश्वनाथ सेवा मंडली,श्री गंगा आरती समिति पंजाब-सिंध क्षेत्र,परशुराम मंदिर समिति, लक्षेश्वेर कीर्तन मंडली व सौम्यकाशी रोटरी क्लब शामिल रहे।
इस मौके पर समिति के मुख्य संरक्षक उमेश प्रसाद बहुगुणा, संरक्षक प्रेम सिंह पंवार, रमेश चौहान, मुख्य उद्घोषक एवं संपादक जयेन्द्र सिंह पंवार, अध्यक्ष गजेंद्र सिंह मटूड़ा, प्रबंधक भूपेश कुड़ियाल,महासचिव विजय प्रकाश भट्ट, कोषाध्यक्ष अरविंद सिंह राणा, उपाध्यक्ष रूकम चन्द रमोला, तस्दीक खान,खुशहाल सिंह चौहान, इंद्रेश उप्पल, शान्ति प्रसाद भट्ट, अजय प्रकाश बड़ोला, अनिल सेमवाल, संगीत निर्देशक प्रताप रावत, प्रहलाद, अंशुमान नौटियाल, अमरपाल रमोला, निर्देशक चंद्रमोहन सिंह पंवार, मंच निर्देशक केशर सजवाण, वित्तीय सलाहकार सुमन राणा, कमल सिंह रावत, नौवर सिंह करैत, माधव प्रसाद भट्ट, रूप सज्जा निर्देशक विक्रम शाह, भण्डार नायक विकास कुमार चौधरी, विकास भट्ट, वित्त नियंत्रक पुष्पा बहुगुणा, किरन पंवार, विमला जुयाल, जलमा राणा, संतोषी ठाकुर, सावित्री मखलोगा और अनीता राणा आदि मौजूद थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *