हल्द्वानी शहर के एक न्यूरोसर्जन के खिलाफ एक महिला ने छेड़खानी व घर मे घुसकर मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी डॉ महेश शर्मा मुखानी स्थित विवेकानंद हॉस्पिटल का मालिक हैं। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
उधर हल्द्वानी के प्रसिद्ध न्यूरोसर्जन डॉक्टर द्वारा महिला जो कि एक पैथोलॉजी लैब की संचालिका है के साथ छेडख़ानी का प्रयास व धमकी के मामले में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने भी संज्ञान लिया है। इस मामले में महिला आयोग की अध्यक्ष ने एसएसपी नैनीताल पी.एन.मीणा से फोन पर वार्ता करते हुए घटना में शीघ्र अति शीघ्र उचित कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि जिन डॉक्टरों को हम भगवान स्वरुप मानते है यदि उनके द्वारा इस प्रकार की गलत घटनाओं को अंजाम दिया जाएगा तो यह अत्यंत निंदनीय है। उन्होंने कहा कि पीड़िता के साथ यदि कही भी किसी भी प्रकार से गलत किया गया है तो गलत करने वाले आरोपी के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हुए पीड़िता को न्याय दिलाया जाए। महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने प्रकरण में स्पष्ट जांच करते हुए पीड़िता को जल्द से जल्द न्याय दिलाने के निर्देश भी दिये है।
