केदारनाथ धाम में बीते वर्ष मई में मध्य प्रदेश की एक महिला यात्री से छेड़खानी के मामले में दो दरोगाओं पर गाज गिरी है जिन्हें निलंबित कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला ने छेड़खानी मामले की शिकायत रुद्रप्रयाग पुलिस से न कर अपने घर लौट जाने के उपरांत उत्तराखंड सीएम हेल्पलाइन और डीजीपी को शिकायत पहुंचाई। इधर, पुलिस के अनुसार महिला द्वारा जो नाम बताए गए वे कुछ अलग थे। जिससे जांच में लम्बा समय लगा। बाद में पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच की। एसपी रुद्रप्रयाग के निर्देशों पर रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा 28 जून 2024 को महिला से छेड़खानी के मामले में कोतवाली सोनप्रयाग में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है जबकि चौकी इंचार्ज मंजुल रावत और तत्कालीन दरोगा कुलदीप सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है।एसपी विशाखा अशोक भदाणे ने बताया कि अपराधी बाहर का हो या घर का पुलिस इस तरह के मामलों में सख्त कार्यवाही करेगी। लिहाजा प्रथम दृष्टया महिला की शिकायत पर सोनप्रयाग कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है जबकि आरोपी चौकी इंचार्ज और दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया है।
