निकाय चुनाव, ओबीसी को आरक्षण का प्रतिशत तय करने को लेकर जन सामान्य के साथ एकल समर्पित आयोग की जनसुनवाई
उत्तरकाशी के पालिका सभागार में आज एकल सदस्यीय समर्पित आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति(भूतपूर्व) बी. एस.वर्मा की अध्यक्षता में स्थानीय निकायों के निर्वाचित जन प्रतिनिधियों व अन्य हितबद्ध सामाजिक कार्यकर्ता व जनसामान्य के साथ जन सुनवाई की गई। उच्च न्यायालय के निर्देश के क्रम में गठित एकल सदस्यीय समर्पित आयोग के अध्यक्ष द्वारा शहरी स्थानीय निकायों के निर्वाचन में अन्य पिछड़े वर्ग को आरक्षण का प्रतिशत तय किये जाने के सम्बंध में अनुभवजन्य आंकडो के आधार पर राज्य सरकार को अनुशंसा की जानी है। उक्त बैठक में सहायक निदेशक विनोद कुमार, पालिकाध्यक्ष रमेश सेमवाल,सभासद देवेंद्र चौहान, उषा चौहान,गोविंद सिंह गुंसाई, कविता जोगेला,महावीर सिंह चौहान,अजित गुंसाई,मनोज शाह,देवराज बिष्ट,बुद्धि सिंह राणा,सविता भट्ट के अलावा ईओ शिव कुमार चौहान,वीरेंद्र पंवार,मोहन लाल वरिष्ठ सहायक पालिका चिन्यालीसौड़ व सभासद ओम प्रकाश,सुमन बडोनी समेत पंचायती राज के प्रतिनिधि शामिल रहे।